फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) आज भी ऐसे जरूरतमंद है जिनके पास सर्दी के मौसम में कपड़े नहीं हैं। जिले में अनेक ऐसी संस्थाएं है जो इस मौसम में लोगों को कपड़े दे रही है। इसी क्रम में जरूरत मंदों को संस्था के द्वारा कपड़े और बर्तनों का वितरण किया गया|
सेवा धर्म समिति के द्वारा शहर के इटावा-बरेली हाई-वे पर स्थित ग्राम पपियापुर के निकट एक ईंट भट्टे पर जरूरत मंदों को वस्त्र,वर्तन, जूते, खाद्य सामग्री उपलब्ध कराये गये| भट्टे के मजदूरों और उनके परिवार के सदस्य बस्त्र पाकर खुश नजर आये| इस दौरान व्यवस्थापक अविनाश सारस्वत (नीरज), संस्थापक आशीष वाजपेयी, ऋषभ कुमार, दुर्गेश शाक्य, विकास वाजपेयी आदि रहे|
जरूरत मंदों को वितरित किये कपड़े वर्तन
RELATED ARTICLES