फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो)नेटवर्क बाजार में असीम सम्भावनाओं को बतानें के लिये एक गोष्ठी का आयोजन किया गया| जहाँ बताया गया कि बेरोजगारी अपना पैर पसार रही है वही दूसरी और मोदी केयर जैसी कंपनी युवाओं को रोजगार और अपना व्यवसाय करने का नया अवसर प्रदान कर रही है।मोदी केयर ज्वाइन कर आप भी कुछ महीनों की कड़ी मेहनत के साथ अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं|
शहर के मोहल्ला नई बस्ती निवासी डॉ० आर के यादव के आवास पर आयोजित गोष्ठी में पंहुचे मोदी केयर के डायमंड डायरेक्टर शैलेन्द्र सिंह सोलंकी नें बताया कि मोदी केयर एक नेटवर्क मार्केटिंग अथवा MLM आधारित कंपनी है। मोदी केयर 12 कैटेगरी के 850 से अधिक प्रोडक्ट बनाती है और अपने लाखों कंसल्टेंट के जरिये अपना सामान बेचती है। मोदीकेयर अपने सामान को बेचने के लिए कंसल्टेंट हायर करती है और यही कंसल्टेंट अन्य लोगो को कंसल्टेंट अथवा डिस्ट्रीब्यूटर के रूप में अपने टीम में जोड़ते है और मोदी केयर के प्रोडक्ट को खुद भी यूज़ करते है और अपने साथी कंसल्टेंट को भी इस प्रोडक्ट को यूज़ करने की सलाह देते है। और इसी के बदले कंपनी कंसलटेंट अथवा डिस्ट्रीब्यूटर को कमीशन के रूप में पैसे देते है। कंसल्टेंट जितना अधिक प्रोडक्ट बेचेगा उतना अधिक उनको कमीशन मिलता है। दूसरे शब्दों में कहें तो कंसल्टेंट की इनकम उसके और उसके टीम द्वारा किये गए बिज़नेस वॉल्यूम (BV ) पर निर्धारित होती है। जैसे जैसे आपकी टीम और सेल वॉल्यूम बढ़ता है वैसे वैसे आपका लेवल बढ़ता है और उसी प्रकार आपका इनकम और रॉयल्टी इनकम बढ़ती है। एक अच्छा कंसल्टेंट मोदी केयर के साथ जुड़ कर महीने के करोड़ रूपये तक की रॉयल्टी कमा सकता है। इस दौरान मोदी केयर कम्पनी के उत्पाद भी दिखाये गये| इस दौरान प्रदीप भारद्वाज, रावेन्द्र सिंह, हरीओम दयाल, डॉ० एके कुलश्रेष्ठ, एमए शाह व प्रीती वाथम आदि रहे|
एमएलएम से लाखों कमानें के बताये गुर
RELATED ARTICLES