फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) मंगलवार को 19 वें फर्रुखाबाद युवा महोत्सव के आयोजन के क्रम में निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया| जिसमे ‘स्वतन्त्र भारत के 75 वर्ष भारत कहाँ पर? ‘आजादी के 75 वर्षों में गरीब और गरीब तथा अमीर और अमीर बना- देश में केवल दो वर्ग-अमीर और गरीब विषय पर निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया| प्रतियोगिता का परिणाम 11 जनवरी10 बजे को घोषित होगा।
फर्रुखाबाद युवा महोत्सव समिति कार्यालय निकट स्टेट बैंक फर्रुखाबाद मेंआयोजित निबन्ध प्रतियोगिता आयोजित हुई । प्रतिभागियों नें स्वतन्त्र भारत के 75 वर्ष – भारत कहाँ पर?’ विषय पर अपने विचारों को व्यक्त किया। प्रतियोगियों का मानना है कि भारत में आजादी के बाद बढ़ती मंहगाई के कारण आम नागरिक त्रस्त है । लोगों की आमदनी में बढ़ती मंहगाई के अनुपात में वृद्धि नहीं हो रही| मुस्कान नें अपने विचार में बताया कि भारत में महगाई के कारण गरीब अमीर की खाई बढती जा रही है । हर्ष दुबे ने विचार में लिखा है कि सरकार का मंहगाई कम करने का कोई फार्मूला नहीं है । आजादी के 75 वर्षों में सरकार को यह ज्ञान जरूर है कि कैसे सत्ता हथियाई जाये। कैसे जाति धर्म के आधार पर विभाजन किया जाये । पररुल राजपूत ने मत लिखा आजादी के 75 वर्षों में तकनीकी शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं में देश ने प्रगति की है। डिजिटल भारत के कारण बेरोजगारी बढ़ी है । लोकतन्त्र में अब आजादी आजादी नहीं रही शासन सत्ता का राजनीतिक दल अपने स्वार्थ हित में प्रयोग करने लगे हैं । मान्सी शाक्य ने व्यक्त किया कि वर्तमान में शासन व्यवस्था राशन और भाषण तक ही सीमित रह गई है। सच्चिदानन्द मिश्रा व डा० कृष्णकान्त अक्षर जी के संयोजन में निबन्ध प्रतियोगिता आयोजित हुई। डा० संदीप शर्मा (अध्यक्ष) रहे|
स्वतन्त्र भारत के 75 वर्ष भारत कहाँ पर विषय में निबन्ध प्रतियोगिता
RELATED ARTICLES