फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) मंगलवार को शहर के पांचाल घाट पर गंगा स्वच्छता महाअभियान का शुभारम्भ जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में प्रारम्भ किया गया|
डीएम नें हस्ताक्षर कर गंगा स्वच्छता हस्ताक्षर अभियान को शुरू कराया| कार्यक्रम में गंगा स्वाच्छता अभियान के अन्तर्गत जिलाधिकारी के साथ ही मुख्य विकास अधिकारी एम अरुन्मोली, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानकी, अपर जिलाधिकारी सुभाष चंद्र प्रजापति आदि नें स्वयं श्रमदान कर साफ-सफाई की। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि मेला श्रीरामनगरिया समाप्त होने तक सफाई अभियान जारी रखा जाये। घाट पर सैम्पू/साबुन का प्रयोग करने वालों के साथ-साथ गन्दगी फैलाने वालों पर जुर्माने की कार्यवाही अमल में लायी जाए। जिलाधिकारी ने जनसामान्य से भी गंगा घाट/सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में साफ-सफाई बनाये रखने की अपील की।
हस्ताक्षर कर गंगा स्वच्छता हस्ताक्षर अभियान का किया शुभारम्भ
RELATED ARTICLES