Friday, January 10, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSभाजपा नेताओं से मारपीट में शराब ठेकेदार व सेल्समैंन गिरफ्तार

भाजपा नेताओं से मारपीट में शराब ठेकेदार व सेल्समैंन गिरफ्तार

फर्रुखाबाद:(शमसाबाद संवाददाता) भाजपा नेताओ के साथ मारपीट व लूट के मुकदमें में आरोपी शराब सेल्स मैंन व ठेकेदार को पुलिस नें गिरफ्तार कर लिया| पुलिस नें उनका न्यायालय के लिये चालान कर दिया जहाँ से उन्हें जेल भेज दिया गया|
दरअसल थाना शमसाबाद के दस कदम की दूरी पर अंग्रेजी शराब का ठेका है| जिस पर थाना अमृतपुर के ग्राम फकरपुर निवासी भाजयुमो के अमृतपुर मंडल अध्यक्ष मनोज मिश्रा के साथ ही मंडल भाजपा उपाध्यक्ष कौशलेन्द्र परमार आदि शराब लेनें गये थे| शराब लेनें के बाद रूपये गूगल पे से देनें की बात कही| जिस पर शराब ठेकेदार तैयार नही हुआ और नकद रूपये देनें की बात कही| देखते ही देखते विवाद हो गया और भाजपा नेताओं के साथ जमकर दौड़ा-दौड़ा के मारपीट कर दी| मनोज मिश्रा की तहरीर पर पुलिस नें 31 अक्टूबर को शराब ठेकेदार मनोज यादव पुत्र विजय सिंह निवासी निवासी कायमगंज, सेल्समैंन हरेन्द्र पुत्र रामरहीस निवासी मुरैठी व तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था | पुलिस नें सोमवार को आरोपी सेल्समैंमन व ठेकेदार को गिरफ्तार कर किया| आरोपियों के पास से तमंचा कारतूस बरामद किये हैं| उन्हें न्यायालय में पेश किया गया| जहाँ से न्यायालय नें दोनों को जेल भेज दिया| पुलिस अज्ञात तीनों आरोपियों की भी तलाश कर रही है|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments