फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) विवाह का झांसा देकर युवक नें पहले सम्बन्ध बनाये जब युवती नें विवाह का दबाब बनाया तो उसका वीडियो वायरल करनें की धमकी दी| पुलिस नें मामले में प्रथम सूचना रिपोर्ट पंजीकृत कर जाँच शुरू कर दी है|
शहर कोतवाली क्षेत्र के एक गाँव निवासी पीड़िता के पिता नें एफआईआर पंजीकृत करायी| जिसमे कहा कि उसकी 24 वर्षीय पुत्री के साथ शहर के मोहल्ला शिव नगर कालोनी निवासी दीपक त्रिवेदी पुत्र भैरव सहाय नें शादी का झांसा देकर शारीरक सम्बन्ध बनाएं और लगातार सम्बन्ध बना रहा है|उसने पुत्री का अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करनें की धमकी दे रहा है| आरोपी लगातार धमकी भी दे रहा है और अपने साथियों से भी धमकी दिला रहा है| बीते एक सप्ताह पूर्व जब पीड़िता नें सभी वीडियो वापस करनें को कहा ना करनें पर पुलिस के पास जानें की चेतावनी दी| जिस पर बीते 30 दिसंबर को पीड़िता को आरोपी दीपक त्रिवेदी नें वीडियो वापस करनें के लिये बुलाया| पीड़िता के पिता नें एफआईआर में कहा कि आरोपी उसकी पुत्री को एक कार से जबरन कहीं ले जानें लगे और एक शीशी से कुछ पिला भी दिया| जिससे वह बेहोश हो गयी| उसे मसेनी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया| पीड़िता के पिता नें बताया कि चिकित्सकों के अनुसार उसकी पुत्री को प्राण घातक जहर देकर हत्या की कोशिश की गयी है| पुलिस छानबीन में जुट गयी है|
शादी का झांसा देकर बनाये सम्बन्ध बाद में धोखा
RELATED ARTICLES