Saturday, January 4, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSनिबंध प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को किया सम्मानित

निबंध प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को किया सम्मानित

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) रविवार को शहर के बढ़पुर स्थित जीबीए एकेडमी एंड कंप्यूटर इंस्टिट्यूट में ’कंप्यूटर की वर्तमान में भूमिका” संबंधित निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया|
बीजेपी महिल मोर्चा जिलाध्यक्ष बबिता पाठक व बीजेपी जिला उपाध्यक्ष स्वेता दुबे के द्वारा छात्र एवं छात्राओं को शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर को सम्मानित किया गया| इस अवसर पर जिलाध्यक्ष बविता पाठक ने छात्र छात्राओं को कंप्यूटर शिक्षा से जोड़ने का संदेश दिया एवं उन्होंने संस्थापक विपिन अवस्थी को बधाई दी और कहा कि छात्र छात्राओं रोजगार परक शिक्षा से जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं, एवं जिला उपाध्यक्ष श्वेता दुबे में बच्चों को भविष्य के निर्माण हेतु महत्वपूर्ण निर्देश दिए व पर्यावरण संरक्षण के विभाग संयोजक सुदेश दुबे जी के द्वारा छात्र छात्राओं को जल संरक्षण एवं पर्यावरण संरक्षण संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी गई इस अवसर पर संस्था के संस्थापक विपिन अवस्थी व प्रबंधक मोहन अवस्थी,शिवम सिंह ने मुख्य अतिथि के साथ मिलकर मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का संचालन कर शुभारंभ  किया उत्तीर्ण हुए प्रतिभागियों में शिवांगी मिश्रा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, शिवानी कश्यप ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, व ऋषभ तिवारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया एवं अन्य सभी छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, इस अवसर पर श्वेता, शिखा, शिप्रा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments