Sunday, December 29, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSजनपद की मिट्टी में साहित्य,कला और संस्कृति का समावेश

जनपद की मिट्टी में साहित्य,कला और संस्कृति का समावेश

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) रविवार को शहर के लोहाई रोड़ स्थित ‘अभिव्यंजना’ संस्था प्रमुख डॉ० रजनी सरीन के आवास पर संगठन के नववर्ष मिलन का आयोजन किया गया| जिसमे कहा गया कि जनपद की मिट्टी में साहित्य, कला व संस्कृति का समावेश है|
संस्था प्रमुख डॉक्टर रजनी सरीन ने सभी से संवेदनशील,धैर्यवान,परोपकारी बनने  की अपील की। उन्होंने कहा कि हमारे नगर  का इतिहास बेहद पुराना है, यह भूमि ऋषि मुनियों की तपो भूमि रही है, साहित्य,कला और संस्कृति का इसमें समावेश रहा है।  आज बढ़ती जन संख्या पर ध्यान देने की की जरूरत है, उन्होंने आम जन और लेखकों से इसके चिंतन पर ध्यान को कहा ।  कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ व्यापारी नेता अरुण प्रकाश तिवारी ददुआ ने साहित्य क्षेत्र में किये गये कार्यों की सराहना की। कार्यक्रम में अनिल प्रताप सिंह, ब्रज किशोर सिंह आदि ने विचार रखे। निमिष टंडन,वैभव सोमवंशी,डॉक्टर राजेश हजेला,उपकार मणि ने नये साल पर पंक्तियाँ  प्रस्तुत पढ़ीं।कार्यक्रम का संचालन समन्वयक भूपेंद्र प्र प्रताप सिंह ने उन्होंने कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की अनिल प्रताप,संजय गर्ग, अशोक मिश्रा, सुरेंद्र पाण्डेय, अरविंद दीक्षित, दिलीप कश्यप, उदयपाल बाथम आदि लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments