Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSथानें के निकट भाजपा नेताओं को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, वीडियो वायरल

थानें के निकट भाजपा नेताओं को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, वीडियो वायरल

फर्रुखाबाद:(शमसाबाद संवाददाता) बीती रात ठेके पर शराब के पैसे ऑन लाइन भुगतान करनें को लेकर भाजपा नेताओं से विवाद हो गया| जिसके बाद भाजयुमो मंडल अध्यक्ष व भाजपा उपाध्यक्ष को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया| मारपीट कर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है| घटना के दूसरे दिन भी दबंगो पर एफआईआर नही लिखी गयी|
दरअसल थानें के दस कदम की दूरी पर अंग्रेजी शराब का ठेका है| जिस पर भाजयुमों मंडल अध्यक्ष के साथ ही मंडल भाजपा उपाध्यक्ष आदि शराब लेनें गये थे| शराब लेनें के बाद रूपये गूगल पे से देनें की बात कही| जिस पर शराब ठेकेदार तैयार नही हुआ और नकद रूपये देनें की बात कही| देखते ही देखते विवाद हो गया और भाजपा नेताओं के साथ जमकर दौड़ा-दौड़ा के मारपीट कर दी| पुलिस नें पीड़ित भाजपा नेताओं के ऊपर ही धारा 34 के तहत कार्यवाही कर दी|
जिसके बाद मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर किसी नें वायरल कर दिया| जिसमे दंबग बीजेपी नेताओं को बेहरहमी से सड़क पर गिरा-गिरा कर पीट रहें है| वीडियो वायरल होंने पर पुलिस के कान खड़े हुए अब पुलिस आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करनें की तैयारी कर रही है| थानाध्यक्ष मनोज भाटी नें बताया कि मुकदमा लिखानें के लिये पीड़ित को बुलाया गया है| तहरीर आनें पर मुकदमा पंजीकृत किया जायेगा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments