Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबिना मरीज दवा लिखानें आये दबंगों नें चिकित्सक को दी जान से...

बिना मरीज दवा लिखानें आये दबंगों नें चिकित्सक को दी जान से मारनें की

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) बिना मरीज के पर्चे पर दवा लिखनें से मना करनें पर दंबगों नें चिकित्सक से गाली-गलौज कर जान से मारनें की धमकी दी| चिकित्सक की सूचना पर पंहुची पुलिस नें एक आरोपी को हिरासत में ले लिया| पुलिस मामले की छानबीन कर रही है|
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेपुर में डॉ० रजत कटियार ओपीडी की डियूटी पर थे और मरीजों को देख रहे थे| उसी दौरान युवक उनके पास पर्चा लगभग आधा दर्जन पर्चे थे| डॉ० रजत नें बताया कि दोनों दबंग पर्चों पर बिना मरीज के दवा लिखनें का दबाब बनाने लगे| जिस पर उन्होंने मना कर दिया| जिससे दबंग आग बबूला हो गये| उन्होंने चिकित्सक के साथ गाली-गलौज कर दी|इसके साथ ही बाहर निकलने पर तमंचे से गोली मारनें की बात कहकर भी धमकाया| जिसके बाद चिकित्सक नें थाना पुलिस को सूचना दी| सूचना मिलने पर उपनिरीक्षक जितेन्द्र चौधरी मौके पर फोर्स के साथ पंहुचे और एक युवक को दबोच लिया | फिलहाल पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments