कम्बल पाकर खिले जरूरत मंदों के चेहरे

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) ठिठुरती ठंढ मे रजाई एवं कंबल के सहारे घरों में लोग सो जाते हैं, लेकिन उनकी जिदगी कैसे गुजरती होगी जो एक साधारण चादर के सहारे ठंडी रात गुजारते हैं। ऐसे लोगों की मदद के लिए समाज सेवी हाथ आगे बढ़ाने लगे हैं। नव वर्ष से पहले सैंकड़ों जरूरतमंदों को मोहन अग्रवाल कंबल वितरित किये तो उनके चेहरों पर खुशी के भाव नजर आये |
फर्रुखाबाद विकास मंच के संस्थापक व समाजसेवी मोहन अग्रवाल ने शहर के टाउन हाल छोटी कॉलोनी में एक मीटिंग का आयोजन कर कंबल वितरण किया गय| लगभग चार सैंकड़ा जरूरत मंदों को इसका लाभ मिला| मोहन अग्रवाल ने कहा कि वह कई वर्षों से यह कार्य करते चले आ रहे हैं। वह हमेशा ही गरीब असहाय जरूरतमंद लोगों के लिए तत्पर हैं इन चीजों का कोई चुनावी सरोकार नहीं है। कंबल वितरण का कार्य हो चाहे त्योहारों पर मिष्ठान वितरण का कार्य हो वह इसलिए करते हैं क्योंकि उन्हें यह सब करने की प्रेरणा उनके पिता से मिली है। राहुल जैन, अमन जैन, कोमल पाण्डेय, मोहसीन, अवनीश गुप्ता, संदीप गुप्ता, आयुष अवस्थी, संजीव पाल, नितिन गुप्ता, ऋषी गुप्ता रहे|