प्रशासन की उपलब्धी गाँव-गाँव पंहुचे

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग, भारत सरकार आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान 19 से 25 दिसम्बर बीच सुशासन सप्ताह-प्रशासन गांव की ओर मनाया जा रहा है| शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सुशासन के सम्बन्ध में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई हैं|
मुख्य अतिथि एके सिंह राठौर सेवानिवृत्त आईएएस नें कहा की प्रशासन की उपलब्धि गाँव-गाँव तक पंहुचनी चाहिए| जिससे आम आदमी को सरकार की योजनाओं का सीधा लाभ मिले| जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह नें भी सुशासन के सम्बन्ध में चर्चा की| सीडीओ एम अरुन्मोली नें ग्राम विकास एवं पंचायती राज विभाग के किये जा रहे कार्यों पर कुशल प्रबन्धन हेतु तैयार किये गये स्कीम मॉनिटरींग सिस्टम पोर्टल के सम्बन्ध में विस्तार से बताया गया, जिसे जनपद में अगस्त 2021 से लागू किया जा चुका है। अधीक्षक जिला कारागार फतेहगढ़ भीमसेन मुकुन्द के द्वारा जिला कारागार फतेहगढ़ को 05 स्टार रेटिंग किचन और आईएसओ सर्टिफिकेट प्राप्त होने के सम्बन्ध में प्रस्तुतीकरण किया गया एवं अवगत कराया गया कि प्रदेश में प्रथम एवं भारत में तीसरे नम्बर पर 05 स्टार रेटिंग में जिला कारागार फतेहगढ़ का स्थान है उ०प्र सरकार द्वारा किचन व्यवस्था में जिला कारागार फतेहगढ़ मॉडल प्रदेश के सभी कारागारों में लागू करने हेतु शासनादेश जारी किया गया। बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के अन्तर्गत अनिल चन्द्र, जिला प्रोबेशन अधिकारी ने अभिनव पहल के अन्तर्गत जनपद की बालिकाओं हेतु ताईकान्डों प्रशिक्षण हेतु कार्य किया जा रहा है, प्रशिक्षण प्राप्त बालिकाएं प्रतियोगिताओं में मेडल प्राप्त कर जनपद का नाम रोशन कर रही हैं। लाल जी यादव जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के द्वारा प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों की स्थित सुधारने हेतु कायाकल्प के तहत कराये गये कार्यों का संक्षिप्त प्रस्तुतीकरण किया गया सुभाष चन्द्र प्रजापति, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) के द्वारा राजस्व विभाग में किये गये कार्य घरानी की फीडिंग के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए उपलब्धियों की जानकारी दी गयी। एसपी अशोक कुमार मीणा आदि रहे|