अमर सिंह की गाथा आसानी से समझ नहीं आएगी, जब तक उनके सारे टेप न सुन लिए जाए| भारतीय लोकतंत्र में जनता के चुने हुए नेताओ के चाल चलन की बखिया उघेड़ता ये टेप वर्ष 2006 का है| टीवी चेनल वाले प्रभु चावला अमर सिंह के आगे ऐसे गिडगिडा रहे हैं जैसे उन्हें सूली पर चढ़ाया जा रहा है| अमर सिंह पर आधारित एक खबर के प्रसारण के बाद अमर सिंह की एक धमकी अखबारों में छपी- प्रभु चावला को नोटिस दूंगा| फिर क्या था| राखी सावंत के डीप गले में उरोजों को झाँक कर टीवी पर सीधी बात करने वाला मशहूर पत्रकार प्रभु चावला अमर सिंह जैसे नेताओ के आगे दम दबाकर क्षमा की भीख माग रहा है- सुनो दिल्ली छाप बड़े पत्रकारों की असली हकीकत-
PRABHU CHAWLA
टेपकांड- अमरसिंह से माफ़ी मांगते उलटी सीधी बात वाले प्रभु चावला
RELATED ARTICLES