हाई-वे पर पिकअप पलटी, 14 घायल, एक की मौत

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) पिकअप से मूंगफली का बीज लादकर वापस जा रही पिकअप हाई-वे पर पलट गयी| जिससे उसमे सबार 14 किसानों घायल हो गये| जिसमे से एक नें दम तोड़ दिया| तो महीनों नें हाई-वे के गड्डे चार की बली के चूके है और हाई-वे के गड्डे अभी भी सड़क पर मौत का मुंह खोले किसी न किसी को निगलनें का इतजार कर रहें है|
कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के इटावा-बरेली हाई-वे पर स्थित रिलायंस पेट्रोल पम्प के निकट मूंगफली लदी हुए पिकअप अचानक पलट गयी| जिससे उसमे सबार 14 किसान घायल हो गये| सूचना पर पंहुची पुलिस नें घायलों को 108 एम्बुलेंस से लोहिया अस्पताल भिजवाया| जहाँ जनपद मैनपुरी के एलऊ किशोरपुर निवासी 55 वर्षीय किसान चद्र प्रकाश को मृत घोषित कर दिया गया| जबकि अन्य का उपचार किया गया| बताया जा रहा है कि पिकअप हाई-वे पर गड्डा बचानें के चक्कर मेंअचानक अनियत्रित होकर पलट गयी|
पिकअप पलटनें से यह हुए घायल
तेज पाल, ओम सिंह, आनन्द, जसबंत, नन्दू, सुधीर, सनोज, धीरेन्द्र, शिवराम, चालक रामौतार|
दो माह पूर्व कार पलटनें से तीन की गयी थी जान
20 अक्टूबर को फतेहगढ़ के गड़रियन नगला, लोको रोड निवासी 25 वर्षीय रेलवे गेटमैन दलवीर पाल, धर्मनगरिया मसेनी निवासी 18 वर्षीय दीपक पाल, यशोदा नगर, नेकपुर कला निवासी 22 वर्षीय शिवम कठेरिया, अंबेडकर नगर निवासी 23 वर्षीय विकास जाटव उर्फ पासा के साथ अपनी कार से जा रहे थे। उनकी कार इटावा बरेली हाईवे पर बजरंग ढाबा के पास पहुंची तभी सड़क का गड्डा बचाने के चक्कर में ट्रक से भिंडत हो गयी|उन्हें लोहिया अस्पताल भेजा गया था जहाँ  दलवीर और दीपक के मृत घोषित कर दिया। जबकि तीसरे घायल पासा को रिफर के बाद ले जाते समय रास्ते में मौत हो गयी थी|