शूज हाउस में लगी आग, लाखों का सामान व नकदी राख

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(नवाबगंज संवाददाता) शूज हाउस में अचानक लगी भीषण आग लगनें से दुकान का लाखों का सामान जलकर राख हो गया| पुलिस को सूचना दी|
थाना शमसाबाद क्षेत्र के ग्राम कलुआपुर निवासी अम्बर गंगवार की गंगवार शूज़ हॉउस के नाम से नवाबगंज के शुकरुल्लापुर में सड़क किनारे दुकान है। शाम को 5 बजे अम्बर गंगवार दुकान बंद कर घर चले गए। जिसके बाद ग्रामीणों ने दुकान में आग लगने की सूचना दी। सूचना पर दुकानदार मौके पर पहुंचे और सूचना थाना पुलिस को दी गई। दूकानदार ने मौके पर पहुचकर ग्रामीणों की मदद से तकरीबन घंटे भर बाद आग पर काबू पा पाया| तब तक दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। दुकानदार अम्बर गंगवार ने बताया कि दुकान में रखा लाखों रूपये का सामान व दस हज़ार की नगदी जल कर राख हो गई।