Friday, January 10, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSप्रभात अवस्थी नें 'निकाय चुनाव संयोजक' पद से दिया इस्तीफा

प्रभात अवस्थी नें ‘निकाय चुनाव संयोजक’ पद से दिया इस्तीफा

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) निकाय चुनाव प्रत्याशी के चयन में कोई भूमिका ना होनें से खफा वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ० प्रभात अवस्थी नें निकाय चुनाव संयोजक पद से इस्तीफा दे दिया है| जिससे संगठन में खलबली मच गयी है|
दरअसल डॉ० प्रभात अवस्थी को भाजपा नें फर्रुखाबाद नगर पालिका परिषद अक निकाय चुनाव संयोजक मनोनीत किया था| बुधवार को पार्टी के आवास विकास कालोनी स्थित जिला कार्यालय पर जिला संगठन प्रभारी डॉ० अरुण पाठक के साथ जिला संगठन की बैठक आहूत की गयी थी| जिसमे प्रभात अवस्थी नें अपने निकाय चुनाव संयोजक पद से त्याग पत्र जिलाध्यक्ष रुपेश गुप्ता को सौंप दिया| प्रभात अवस्थी नें बताया कि प्रत्याशी चयन के लिये पार्टी नें स्क्रीनिंग कमेटी बनायी है| उस कमेटी को निकाय चुनाव संयोजक दावेदारों की सूची सौंपेगा| जिला चुनाव संयोजक को प्रत्याशी चयन में कोई सहभागिता नही रखी गयी है| लिहाजा जब जिला चुनाव संयोजक को प्रत्याशी चयन में कोई भूमिका ना होंने से उन्होंने निकाय चुनाव संयोजक पद से त्याग पत्र जिलाध्यक्ष को सौंप दिया|



RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments