फर्रुखाबादप:(नगर संवाददाता) पैसे के लेनदेन के विवाद में मुर्गी मीट व्यापारी आपस में भिड गये | उनके आपस में लाठी और डंडे चल गये| पुलिस मौके से चार हो हिरासत में लिया और थानें ले आयी। शहर कोतवाली क्षेत्र के लाल सराय के निकट पैसे के लेनदेन को लेकर व्यापारियों में जमकर लाठी-डंडे चल गए जिससे कई व्यापारी चुटहिल भी हुआ है। व्यापारियों में धारदार हथियार भी ताने गये। सूचना पर पँहुची कोतवाली पुलिस चार को हिरासत में लेकर कोतवाली ले आयी। शहर कोतवाल विनोद कुमार शुक्ला ने बताया कि जांच की जा रही है।
मीट व्यापारियों में मारपीट, चार दबोचे
RELATED ARTICLES