फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) विवाह समारोह में शामिल होकर लौट रहे युवक की कार पलटनें से मौत हो गयी| पुलिस नें शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया|
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मौधा निवासी 23 वर्षीय नितेश सिंह पुत्र नरेश सिंह अपने साथी ग्राम कान्हेपुर निवासी प्रशांत दुबे पुत्र पंकज दुबे के साथ विवाह समारोह में शामिल होनें गया था| वह कार से वापस लौट रहे थे| बताया गया कि कार को प्रशांत दुबे चला रहा था| बीती रात लगभग 9 बजे वापस आनें के दौरान नवोदय विद्यालय के निकट कार अचानक अनियंत्रित होकर खाई में पलट गयी| जिससे उसमे सबार नितेश की मौके पर ही मौत हो गयी| मृतक नितेश के चचेरे भाई राजीव पुत्र महेश सिंह नें पुलिस को तहरीर दी| मृतक अपने परिवार का इकलौता चिराग था| पुलिस नें मृतक नितेश के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया|
कार पलटनें से बुझा घर का चिराग
RELATED ARTICLES