जाँच टीम के सामने शिकायतकर्ता को पीटा

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(नवाबगंज संवाददाता) जिलाधिकारी के आदेश पर शौचालयों की धनराशि गबन की जाँच करनें गयी टीम के सामने ही शिकायत करता के साथ मारपीट कर दी गयी| मारपीट होनें पर टीम बैरंग लौट गयी| मामले में पुलिस को तहरीर दी गयी|
व्लाक नवाबगंज की ग्राम पंचायत कुतुबुद्दीनपुर निवासी राघवेंद्र सिंह यादव उर्फ रिंकू ने लगभग छह माह पूर्व गांव के प्रधान द्वारा ग्राम पंचायत में बनवाए गए लगभग 80 शौचालयों की धनराशि के गबन करने की शिकायत डीएम से की गयी थी| शिकायत पर जिलाधिकारी नें संज्ञान लेकर जिला पंचायती राज अधिकारी को जाँच के आदेश दिये थे| डीएम के आदेश पर गुरुवार को डीपीआरओ उमाशंकर मिश्र ने एडीओ पंचायत किशन पाल के साथ शौचालय गबन की जाँच करनें पंहुचे| जहाँ उन्हें शौचालय निर्माण में गोलमाल मिला| जिस पर जाँच टीम नें प्रधान के देवर राजीव यादव के कड़ी नाराजगी व्यक्त की| जिससे राजीव यादव की जाँच टीम के झड़प हो गयी| इस दौरान प्रधान समर्थकों नें जाँच टीम की मौजूदगी में ही शिकायतकर्ता राघवेन्द्र सिंह से मारपीट कर दी| विवाद होते देख डीपीआरओ व जांच टीम लौट गई। राघवेन्द्र सिंह ने पुलिस को प्रधान समेत नामजद लोगों के खिलाफ तहरीर दी। थानाध्यक्ष जय प्रकाश शर्मा ने बताया कि तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जायेगी|