Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसड़क पर पेंड गिरनें से बदायूं मार्ग दो घंटे रहा जाम

सड़क पर पेंड गिरनें से बदायूं मार्ग दो घंटे रहा जाम

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) गुरुवार को सड़क पर पेंड गिरनें से बदायूं मार्ग 2 घंटे तक बाधित रहा| एम्बुलेंस सहित सैकड़ो वाहन जाम इ फंसे रहे| जब कोई जिम्मेदार पेड़ हटानें नही आया तो राहगीरों नें खुद चंदा करके पेंड हटवाया|
तहसील अमृतपुर के निकट अचानक एक पेंड टूटकर सड़क पर आ गिरा| जिससे बदायूं मार्ग बाधित हो गया| पेड़ गिरनें से जाम में एम्बुलेंस भी फंसी हुई चीखती रही लेकिन कोई जिम्मेदार पेंड हटानें के लिये नही आया| खुद एसडीएम अमृतपुर की कार भी जाम में फंसी रही| जब कोई जिम्मेदार पेंड हटवानें नही आया तो रोडबेज के चालकों नें वाहन चालकों से चंदा जुटाकर दो घंटे बाद रास्ता खाली कराया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments