Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeUncategorizedबस एक्सप्रेस ट्रेन से टकराई, ड्राईवर व हेल्पर की मौत

बस एक्सप्रेस ट्रेन से टकराई, ड्राईवर व हेल्पर की मौत

ट्रेन ड्राईवर सहित अनेकों यात्री घायल
फर्रुखाबाद: कासगंज से कानपुर जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन से प्राईवेट बस के टकरा जाने से उसका ड्राईवर व हेल्पर की मौत हो गई| दुर्घटना में बस के परखच्चे रेलवे लाइन व इंजन क्षतिग्रस्त हो गया| ट्रेन ड्राईवर सहित अनेकों यात्री घायल हो गए|

कासगंज से कानपुर जाने वाली १५०४० डाउन एक्सप्रेस ट्रेन सुबह १०:२५ बजे शुक्रुल्लाह्पुर व हर्सिंग्पुर रेलवे स्टेशन के बीच समाधान नगला मानव रहित रेलवे क्रोसिंग से गुजर रही थी| उसी समय बाईपास से जाने वाले प्राईवेट बस का चालक रेलवे क्रोसिंग से गुजर रहा था| ट्रेन के इंजन की जोरदार टक्कर लगने से बस उछलकर काफी दूर जा गिरी| बस का काफी हिस्सा इंजन में फंस गया|

फुल स्पीड में होने के कारण ड्राईवर ट्रेन को काफी दूर जाकर रोक सका| बस के परखच्चे रेलवे लाइन के किनारे फ़ैल गए| बस के दो पहिये भी काफी दूर तक ट्रेन के साथ खिंचते चले गए| दुर्घटना में बस ड्राईवर अमर सिंह व हेल्पर की मौत हो गयी| ड्राईवर का शव बस से काफी दूर पडा था जबकि हेल्पर का शव बस के अन्दर फंसा था|

ड्राईवर जीतसिंह व सहायक चालक अरुण कुमार ट्रेन को चला रहे थे गार्ड केएल हमरन थे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments