Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSकृत्रिम अंग पाकर खिले दिव्यांगों के चेहरे

कृत्रिम अंग पाकर खिले दिव्यांगों के चेहरे

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) मंगलवार को फतेहगढ़ के जय नारायण वर्मा रोड़ स्थित जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी के द्वारा नि:शुल्क कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ| जिसमे उपकरण पाकर दिव्यांगजनों के चेहरे खिले हुए नजर आये| कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पंहुचे सांसद मुकेश राजपूत, जिला पंचायत अध्यक्षा मोनिका यादव व जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह नें माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर व माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया|
सांसद नें कहा कि विगत चार सालों में 1906 उपकरण वितरित किए गए हैं। इस प्रकार से दिव्यांगों के लिए और कार्यक्रम आयोजित किये जाते रहेंगे। सांसद, जिला पंचायत अध्यक्ष, बीजेपी जिलाध्यक्ष भाजपा रूपेश गुप्ता, जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी एम0 अरुन्मोली, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी अनिल चन्द्र ने दिव्यांगजनो को माला पहनाकर स्वागत किया और ट्राई साइकिल वितरण किया। ट्राई साइकिल पाकर दिव्यांगजन के चेहरे पर खुशी साफ तौर पर दिखाई दे रही थी। डीएम ने कार्यक्रम में कहा कि इस उपकरण वितरण कार्यक्रम में दिव्यांगजनों के सहायतार्थ 190 ट्राईसाइकिल, 10 दिव्यांगजनों को बैशाखी एवं अन्य उपकरण प्रदान किये जा रहे है। मुझे आशा है कि यह उपकरण आपके जीवन में निश्चित तौर पर एक दैनिक क्रियाकलापों को सुचारू रूप से संचालन करने में आपकी सहायता करेंगे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments