Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSआलू में 100 रूपये कुंतल का उछाल

आलू में 100 रूपये कुंतल का उछाल

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) सोमवार को आलू के भाव में 100 रूपये प्रतिकुंतल यानी 50 रूपये पैकेट का उछाल आया| जिससे काश्तकार काफी खुश नजर आये|
शहर के सातनपुर आलू मंडी में सोमवार को किसान जब आलू लेकर पंहुचा तो उसे 100 रूपये प्रति कुंतल का फायदा दिखाई दिया| दरअसल बीते दिन आलू 681 से 751 रूपये प्रति पैकेट बिक्री हुआ था| वहीं जब सोमवार को मंडी खुली तो भाव 711 रूपये से 801 रूपये तक रहा| बिक्री भी अच्छी रही|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments