दो पेट्रोल पम्पों पर 10-10 हजार का जुर्माना

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) सोमवार को जिला पूर्ति अधिकारी नें दो पेट्रोल पम्पों पर छापेमारी की| जिसमे अनियमिततायें पाए जानें पर उनके ऊपर 10-10 हजार का अर्थदंड लगाया गया है| जिससे पेट्रोल पंप संचालकों में खलबली है|
जिला पूर्ति अधिकारी सुरेन्द्र सिंह यादव नें क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी कायमगंज शरद चन्द दूबे, वरिष्ठ निरीक्षक बॉट-माप विज्ञान विजय कुमार, सेल्स ऑफीसर (एचपीसीएल) अनुरोग सिन्हा व जिला पूर्ति कार्यालय के वरिष्ठ सहायक राजीव कुमार की संयुक्त टीम नें पेट्रोल पम्पों पर छापेमारी की| जिसमे सेन्ट्रल जेल चौराहा स्थित कटियार फिलिंग स्टेशन व निकट सातनपुर मण्डी स्थित मे० प्रीतम सिंह फिलिंग स्टेशन पर छापेमारी की गयी | टीम को देखकर पेट्रोल पम्प संचालकों में खलबली मच गयी| दोनों पम्पों पर-
1- अग्निशमन यंत्र लगे नही पाये गये एवं अग्निशमन यन्त्र से सम्बन्धित अभिलेख पम्प स्वामी / मैनेजर द्वारा जांच के समय प्रस्तुत नही किये गये जिसके कारण उसकी वैधता इत्यादि का परीक्षण नही किया जा सका ।
2- 3- पेट्रोल पम्प पर स्वच्छ पानी की सुविधा उपलब्ध नही पायी गयी । स्वच्छ प्रसाधन सुविधा (पुरूष एवं स्त्री) अत्यधिक गंदगी की अवस्था में पाये गये।
4- 5- मुफ्त हवा एवं हवा मशीन पेट्रोल पम्प पर उपलब्ध नही पायी गयी । प्रथम चिकित्सा व्यवस्था नवीनतम औषधियों सहित उपलब्ध नहीं पायी गया।
जिला पूर्ति अधिकारी नें बताया कि अनियमितताएं मिलनें पर दोनों पम्पों पर 10-10 हजार का जुर्माना लगाया गया है| जुर्माना 07 दिवस के अन्दर ट्रेजरी चालान के माध्यम से से राजकीय कोष में जमा होनें का आदेश दिया गया है\ ।