गैस रिफलिंग करनें वाले पर एफआईआर की संस्तुति , दो व्यापारियों से जबाब तलब

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) गैस रिफलिंग करनें के आरोप में एक पर एफआईआर की संस्तुति कर डीएम को आख्या भेजी गयी है| वहीं दो व्यापारियों को घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग करते पकड़ लिया| जिनसे जबाब तलब किया गया है|
जिला पूर्ति अधिकारी सुरेन्द्र सिंह यादव के साथ अन्य पूर्ति विभाग के अधिकारियों नें शुक्रवार को नगर में कई जगह योगेश उर्फ अशोक पुत्र श्रीकृष्ण निवासी लिंजीगंज रोड कादरी गेट के घर छापेमारी की| जिनके यहाँ 7 घरेलू सिलेंडर एचपीसीएल के 2 घरेलू गैस सिलेंडर इंडेंन, 2 घरेलू गैस सिलेंडर भारत कम्पनी, 5 किलो के सिलेंडर भारत के छोटू ब्राण्ड, छः रिफलिंग हेतु पाइप व इलेक्ट्रानिक वेट मशीन बरामद हुई| जिसे कब्जे में लेकर मेसर्स बलराम जी गैस सर्विस के प्रोपाइटर आरती गोस्वामी के पति अभय गोस्वामी की सुपुर्दगी में दिया गया| उनके विरूद्ध “द्रवित पेट्रोलियम गैस विनियमन एवं वितरण आदेश – 2000 की धाराओं का उल्लंघन किये जाने के लिए आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के अन्तर्गत प्रथम सूचना रिपोर्ट कराये जाने की संस्तुति सहित जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजी गयी| इसके साथ ही मे० अभय कैटर्स बेबर रोड फतेहगढ निवासी बनखडिया फतेहगढ़ की नाश्ते / मिठाई की दुकान पर छापा डाला गया। मौके पर 4 घरेलू सिलेण्डर प्राप्त हुये| जिसके सम्बन्ध में अभिलेख मांगे गये परन्तु फर्म स्वामी द्वारा अभिलेख इत्यादि प्रस्तुत नहीं की गयी। फर्म स्वामी से इस सम्बन्ध में कारण बताओं नोटिस जारी करते हुए जबाब मांगा गया है।
मे० बृजवासी स्वीट हाउस फतेहगढ कोतवाली फतेहगढ़ की मकान पर मोहल्ला कसरट्टा फतेहगढ की दुकान पर छापा डाला गया । छापे के दौरान 03 घरेलू गैस सिलेण्डर के द्वारा मिठाई बनाये जाने का कार्य किया जा रहा था। इस सम्बन्ध में फर्म स्वामी/ प्रोपराईटर से अभिलेख / किताव इत्यादि मांगे गये परन्तु फर्म स्वामी द्वारा अभिलेख/किताब इत्यादि प्रस्तुत नही की गयी। फर्म स्वामी से इस सम्बन्ध में स्पष्टीकरण / कारण बताओं नोटिस जारी करते हुए जबाब मांगा गया है। इस दौरान एआर० शरद चंद दुबे, पूर्ति निरीक्षक नेहा गुप्ता, वरिष्ठ सहायक डीएसओ कार्यलय राजीव कुमार आदि रहे |