Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSनाली निर्माण में घटिया ईंट देख डीएम खफा

नाली निर्माण में घटिया ईंट देख डीएम खफा

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) गुरुवार को जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने मुख्य विकास अधिकारी एम अरुन्मोली आदि के साथ अधिकारियों के साथ ग्राम नीम करोरी का किया निरीक्षण किया। जिसमे उन्हें नाली निर्माण में घटिया ईंट (सेम( लगती मिली| जिस पर उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त की|
डीएम नें निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्था आरईडी संस्था को निर्देशित करते हुए कहा कि मैन मार्ग पर अवैध अतिक्रमण से मुक्त करायी जमीन पर वाहन पार्किंग का प्रस्ताव तैयार कराकर प्रस्तुत करें।अपर जिलाधिकारी सुभाष चंद्र प्रजापति को एआरएम से बात कर बाबा नीमकरोरी धाम एवं संकिसा के लिए रोडवेज बसें चलवाने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने चल रहे नाली निर्माण कार्य का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान देखा गया कि निर्माण में सेम ईट का प्रयोग किया जा रहा है। इस पर जिलाधिकारी नाराजगी व्यक्त की। खण्ड विकास अधिकारी को जिम्मेदारी देते हुए कहा कि नीम करोरी ग्राम में हो रहे निर्माण कार्यों की स्वयं विशेष मॉनीटरिेंग कर निर्माण कार्य कराये। नीम करोरी धाम के विकास में श्रद्धा भाव से काम करे| अगर निर्माण कार्यों में अनियमितता पायी गयी तो कठोर कार्यवाही की जाएगी।
उप जिलाधिकारी सदर को निर्देशित करते हुए कहा कि ग्राम मार्ग की पैमाइश कराकर ही नाली निर्माण कार्य पूर्ण कराये, मार्ग की पूरी जमीन को कबर किया जाए।  बाबा नीम करोरी मन्दिर के सामने श्रेणी 03 की जमीन की पैमाइश कराने के निर्देश दिये ।  मन्दिर के सामने पर्यटन विभाग द्वारा बनाई गई रसोई का निर्माण कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments