Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसीएचसी बरौन की एंक्वास टीम ने जांची हकीकत

सीएचसी बरौन की एंक्वास टीम ने जांची हकीकत

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) मंगलवार को नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस प्रोग्राम (एंक्वास) के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरौन का स्टेट असेस्मेंट राज्य स्तर से चयनित दो सदस्यीय टीम ने किया | टीम में लखनऊ से आये  आर. एस. चौरसिया (स्टेट कन्सलटेंट क्वालिटी एश्योरेंस),  डॉ० हेतराम हुसैन (क्वॉलिटी कंसल्टेंट फतेहपुर) शामिल रहे | असेस्मेंट में प्राप्त स्कोर के अनुसार चिकित्सालय का नेशनल असेस्मेंट किया जाएगा | यह निरीक्षण  28 व 29 नवम्बर 2022 को पूर्ण हुआ | जिला सलाहकार क्वालिटी एश्योरेंस (डीसीक्यूए) डॉ० शेखर यादव का |
डॉ० शेखर के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरौन को नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस  स्टैंडर्ड के मानकों पर परखने के लिए चयनित किया गया है। जांच टीम की रिपोर्ट पर अस्पताल को नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड का प्रमाण पत्र मिलना है। प्रमाण पत्र देने से पहले केन्द्रीय टीम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की दो दिनों तक पूरी व्यवस्था की जांच करेगी और अपनी रिपोर्ट देगी।  नेशनल असेस्मेंट में 70% से अधिक अंक प्राप्त होते हैं  तो नेशनल  असेस्मेंट  किया जाएगा और यदि नेशनल असेस्मेंट में भी 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त होते है तो चिकित्सालय को इंसेंटिव के रूप में धनराशि दी जाएगी। इस धनराशि से अस्पताल में और भी सुधारात्मक कार्य किये जायेंगे| डा० शेखर ने कहा कि नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड में आठ  डिपार्टमेंट ओपीडी, आई पी डी, लेवर रूम, पैथोलॉजी ,फार्मेसी, जनरल एडमिन, इमरजेंसी, ऑक्सिलरी  आदि का निरीक्षण किया जायेगा |
एनक्यूएएस में शामिल होने के बाद लाभ :
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरौन के पास एनक्यूएएस सर्टिफिकेट होता है तो  अस्पताल को वर्ष में एक निर्धारित बजट मिलता है। यह पैसा केंद्र व प्रदेश सरकार अलग अलग देती है।  साथ में एनक्यूएएस सर्टिफिकेट वाले अस्पताल में डाक्टर स्टाफ पूरा रखना होता है। क्वालिटी मैनेजर डॉ० फिरोज अहमद एवं क्वालिटी मैनेजर रजा, डॉ० राणा प्रताप प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक बरौन, ब्लॉक प्रोग्रम मैनेजर पारुल आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments