Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSकोतवाली के निकट दुकान में नकब लगाकर चोरी

कोतवाली के निकट दुकान में नकब लगाकर चोरी

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) बीती रात चोरों नें कोतवाली के निकट ही मोबाइल दुकान के पीछे से नकब लगाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया | पुलिस नें मौके पर आकर जाँच की| पीड़ित दुकानदार नें पुलिस को तहरीर दी|
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अम्बेडकर नगर निवासी संतोष पुत्र दिवारी लाल की बस अड्डे के निकट ही मोबाइल की दुकान है| दुकान से महज 50 मीटर दूर कोतवाली भी है| लेकिन उसके बाद भी चोरों नें दरिया दिली दिखा कर पुलिस को खुली चुनौती दे दी| बुधवार सुबह जब संतोष कुमार दुकान खोलनें पंहुचे तो उन्हें नकब लगाकर चोरी होनें की जानकारी हुई| जिसकी तहरीर संतोष नें पुलिस को दी| दुकानदार नें दी गयी तहरीर में बताया की 30 स्मार्ट फोन, 15 कीपैड फोन, 20 मेमोरी कार्ड, 5 ब्लूटूथ के साथ ही 5 हजार रूपये की नकदी साफ कर दी| सूचना मिलने पर सीओ अरुण कुमार आदि मौके पर आ गये| सीओ नें बताया कि जाँच की जा रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments