Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWS'अंश' ने निशानें से इंडिया शूटिंग टीम के चयन का रास्ता साफ

‘अंश’ ने निशानें से इंडिया शूटिंग टीम के चयन का रास्ता साफ

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) हौसला अगर सातवें आसमान पर हो, इरादे दृढ़ हों और सोच सकारात्मक हो तो फिर कोई भी जंग कठिन नहीं होती। जिले के समाजसेवी सरल दुबे के पुत्र अंश दुबे ने कामयाबी के एक और शिखर को छू लिया है। सटीक निशाना लगाकर अंश ने इंडिया शूटिंग टीम ट्रायल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। अब वे भारतीय टीम का हिस्सा बनने से महज एक कदम दूर हैं।
फर्रुखाबाद के ‘अर्जुन’ ने  65 वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप तिरुवंतपुरम केरला में 50 मीटर राइफल प्रोन जूनियर इवेंट में 600.7 स्कोर कर इंडिया शूटिंग टीम ट्रायल के लिए अपनी जगह पक्की कर ली। खास बात यह भी  मैच के दौरान अंश के हाथ में चोट लग गई थी, जिससे अभिमन्यु शूटिंग अकादमी के कोच अनिल पाल और अंश के परिजन एक बार तनाव में आ गये थे। इस कठिन घड़ी में भी अंश के माथे पर शिकन नहीं थी और हाथ की चोट पर हौसला भारी पड़ा। अंश के सटीक निशाने लगाकर कोच, परिजनों और फर्रुखाबाद की आवाम को निराश नहीं किया। अंश दुबे जिले में यह उपलब्धि प्राप्त करने वाले एकमात्र युवा हैं। अंश दुबे को बचपन में निशानेबाजी उसके बड़े भाई प्रांशु दुबे ने सिखाई थी और पिता सरल दुबे और माँ रुचि दुबे ने उडऩे के लिए हौसलों के पंख दिए थे। बातचीत में अंश दुबे ने इस उपलब्धि का श्रेय कोच अनिल पाल और अपने मम्मी-पापा को दिया। उन्होंने कहा गुरु ने ज्ञान दिया और मम्मी-पापा ने सुविधाएं। उन्होंने कहा मुझे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलकर भारत के लिए सोना लाना है और फर्रुखाबाद का नाम दुनिया-जहान में रोशन करना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments