Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSगायत्री परिवार की जिला स्तरीय कार्ययोजना बैठक हुई सम्पन्न

गायत्री परिवार की जिला स्तरीय कार्ययोजना बैठक हुई सम्पन्न

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) रविवार को गायत्री परिवार की जिला स्तरीय कार्ययोजना बैठक आयोजित की गयी| जिसमे संगठन की मजबूती पर जोर दिया गया|
फतेहगढ़ में फूस बंगला में गायत्री शक्तिपीठ पर जिला स्तरीय कार्ययोजना बैठक आहूत की गयी| बैठक का शुभारम्भ मां गायत्री आदि के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन किया| कायमगंज समन्वयक गोविन्द सिंह, जिला समन्वयक सुरेन्द्र गुप्ता, राकेश शर्मा ने किया। कायमगंज में स्थित गायत्री शक्तिपीठ के परिव्राजक श्रीनिवास ने गुरु वंदना व मातृवंदना से परिजनों में ऊर्जा भरने का काम किया। कार्यक्रम में जिला समन्वयक सुरेन्द्र गुप्ता ने सर्वप्रथम संगठन को मजबूत बनाने की कार्ययोजना एवं सभी परिजनों को समयानुसार समयदान , नियमित अंशदाता बनकर मिशन को तीव्र गति से आगे बढ़ाने का काम करना है|
दिसम्बर और जनवरी की कार्ययोजना में सभी परिजनों को व्यक्तिगत परिचय फ़ार्म भरवाना और उन सभी परिजनों को मंत्र लेखन साधना से जोड़ना।दूसरा कार्यक्रम प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर विद्यालय या स्थान चयनित करके पुस्तक मेला का आयोजन करना । जिसमें विद्यार्थियों को गायत्री परिवार को ये साहित्य आधे मूल्य पर उपलब्ध कराई जायेगी । आगामी बैठक जिला स्तरीय 5 फरवरी 2023 को गायत्री शक्तिपीठ मऊदरवाजा में होंने पर मोहर लगायी गयी| महेश चंद्र वर्मा , ममता राजपूत, संध्या, सुमन,सरिता दुबे, मंजू राठौर, आलोक दीक्षित, नृपेन्द्र सिंह पाण्डेय, रावेंद्र सिंह, शोभित पाण्डेय, अमित सक्सेना आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments