Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSगला दबाकर बालक की हत्या, कुकर्म की आशंका

गला दबाकर बालक की हत्या, कुकर्म की आशंका

फर्रुखाबाद:(कायमगंज संवाददाता) शुक्रवार को घर के निकट खेल रहे बालक का अपहरण कर उसकी हत्या कर शव फेंक दिया गया| पुलिस नें शव का पोस्टमार्टम कराया| जिसमे गला दबाकर हत्या किये जानें की पुष्ठी हुई | जबकि कुकर्म की आशंका में स्लाइड सुरक्षित की गयी है|
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भगवतीपुर निवासी12 वर्षीय अंशुल शर्मा पुत्र संतोष कुमार शर्मा बीते शुक्रवार शाम को घर से कुछ दूर खेलनें गया था| जन काफी रात तक अंशुल घर नही लौटा तो उस्की माँ पूजा शर्मा नें पुलिस को 26 नवंबर को तहरीर दी| पुलिस नें मामले में गुमशुदगी दर्ज कर ली थी| परिजन और पुलिस अंशुल को तलाश ही कर रहे थे की गांव से करीब 15 मीटर दूर ग्राम परमनगर निवासी रमेश चंद के करौंदे के बाग में अंशुल का शव बरामद हुआ| जिसकी सूचना परिजनों को मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया| पुलिस नें तत्काल छानबीन शुरू कर दी| अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप, सीओ कायमगंज सोहराब आलम, कोतवाल जेपी पाल, मंडी चौकी इंचार्ज अमित कुमार शर्मा, एसओजी प्रभारी अशोक कुमार, फिल्ड यूनिट की टीम मौके पर आ गयी| अंशुल के मुंह से झाग निकला उसके शरीर पर कई चोटों के निशान थे। पुलिस नें शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा| शव का पोस्टमार्टम दो चिकित्सकों के पैनल और वीडियो ग्राफी के साथ कराया गया| सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अंशुल की गला कसकर हत्या की गयी थी| कुकर्म की पुष्ठी के लिये स्लाइड सुरक्षित की गयी है| एएसपी अजय प्रताप नें बताया कि मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है| सीओ ने नेतृत्व में टीमों का गठन कर दो आरोपी होगा उसको गिरफ्तार किये जायेगा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments