आठ बिन्दुओं पर भाकियू ने दिया ज्ञापन

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) नेताओं नें राष्ट्रपति को सम्बोधित आठ सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम को सौंपकर जल्द से जल्द कार्यवाही की मांग की है|
भाकियू नें एसडीएम पदम सिंह को ज्ञापन सौंपा | जिसमे कहा कि एमएसपी गारंटी कानून बनाने एवं उसे लागू करने, यूनियन ने बिजली संशोधन बिल 2022 को वापस लिए जाने, शहीद किसानों को मुआवजा एवं किसानों पर चल रहे मुकदमे की वापसी, गन्ना का मूल्य 450 रु. प्रति कुंतल घोषित करनें एवं गन्ना किसानो के बकाया का भुगतान ब्याज सहित करनें, चीनी मिलों के द्वारा बेची जा रही एथनाल, अल्कोहल, बिजली से हो रहे मुनाफे में किसानों को साझेदारी, आवारा व जंगली पशुओं से किसानों को निजात, आवारा व जंगली पशुओं द्वारा फसलों को हुए नुकसान की भरपाई, मुआवजा दिया जाये।उत्तर प्रदेश में सूखे एवं अतिवृष्टि से हुए नुकसान के लिए किसानों को मुआवजा दिया जाए।पराली एव गन्ना के पत्ती की समस्या का समाधान किया जाए एवं इसकी आड़ में किसानों को नाहक परेशान न किया जाये। इस मौके पर अनिल कुमार तहसील अध्यक्ष, संदीप सिंह, सुरेंद्र सिंह सोमवंशी, उदय पाल सिंह, शैतान सिंह, यशवीर सिंहआदि रहे|