Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबीएसएफ जबान के पुत्र की नौकरी के नाम पर ठगे सात लाख,...

बीएसएफ जबान के पुत्र की नौकरी के नाम पर ठगे सात लाख, मुकदमा दर्ज

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) सेना में नौकरी दिलानें का झांसा देनें वाले आरोपी के खिलाफ पुलिस नें प्राथमिकी पंजीकृत कर ली| पीड़िता का पति भी बीएसएफ में जबान है| पुलिस नें जाँच शुरू कर दी है|
शहर कोतवाली के मोहल्ला रेटगंज लालदरवाजा निवासी संजू देवी पत्नी ज्ञान सिंह नें शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज करायी| जिसमे कहा की उनके पति ज्ञान सिंह बीएसएफ में प्रधान आरक्षी के पद पर कोलकता में तैनात है| 24 अगस्त 2021 को उनके घर अजय यादव निवासी बन्थल शाहपुर कमालगंज आया और पुत्र अमित की सेना में नौकरी लगानें के नाम पर 7 लाख रूपये मांगें| भरोसा करके 7 लाख रूपये ऑन लाइन उसके बताये खाते में डाल दिये| जब समय पर नौकरी नही मिली और पैसे वापस मांगे तो उसने नाराजगी व्यक्त की और रुपया नही लौटाया| पुलिस नें मामले में मुकदमा पंजीकृत कर लिया| अवर निरीक्षक अरविन्द नारायण पाण्डेय को दी गयी है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments