Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSगंगा सोता में डूबनें से बालक की मौत

गंगा सोता में डूबनें से बालक की मौत

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) गंगा के सोता में बालक की डूबनें से मौत हो गयी| ग्रामीणों नें कड़ी मसक्कत के बाद बालक के शव को बाहर निकाला|
थाना क्षेत्र के ग्राम भाऊपुर चौरासी निवासी रामलखन का घर गंगा सोता से लगभग 100 मीटर की दूरी पर है| उनका 3 वर्षीय पुत्र रुपेश किसी तरह सोता गंगा में पंहुच गया और गहरे में जानें से डूब गया| ग्रामीणों नें कड़ी मसक्कत के बाद शव को बाहर निकाला| जिससे परिजनों में कोहराम मच गया| मृतक की माँ नीलम का रो-रो कर बुरा हाल हो गया| मृतक दो भाईयों में बड़ा था| सूचना पर क्षेत्रीय लेखपाल मोहित कुमार, प्रधान जीतू तिवारी आदि मौके पर पंहुचे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments