Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSशव सड़क पर रखकर लगाया जाम,हंगामा

शव सड़क पर रखकर लगाया जाम,हंगामा

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) ट्रेक्टर खड्ड में गिरनें से हुई मजदूर की मौत के बाद परिजन शव लेकर राजेपुर आ गये और शव ट्रेक्टर में ही रखकर हंगामा किया| तकरीबन आधा घंटे तक सड़क जाम रहा| इसके बाद पुलिस नें समझाकर शव को लोहिया अस्पताल भेजा|
राजेपुर तिराहे पर ट्राली में 25 वर्षीय शिवेंद्र पुत्र शिवराम निवासी राजेपुर का शव रखकर परिजन व ग्रामीण पंहुचे| परिजनों व ग्रामीणों नें हंगामा किया| आरोप लगाया की भाजपा नेता नें केवल 10 हजार रूपये दिये| दस हजार रूपये की कीमत मेरे भाई की नही थी| जिससे परिजन भड़क गये और हंगामा किया| सूचना पर राजेपुर थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश मौके पर आ गये| उन्होंने परिजनों को समझाकर शांत किया और शव को लोहिया अस्पताल रवाना कराया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments