फर्रुखाबाद: वाहनों की भिडंत में भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट कमालगंज के नगर अध्यक्ष मिन्नी दुबे सहित ४ लोग घायल हो गए| फतेहगढ़ के इंस्पेक्टर एसबी सिंह ने घायलों को जीप से लोहिया अस्पताल पहुंचाया|
रजीपुर निवासी भाकियू नेता मिन्नी दुबे आज रात करीब ९:१५ बजे कोतवाली मोहम्दाबाद के ग्राम सिरोली में दोस्त विपिन की बहन के विवाह समारोह में शामिल होने जा रहे थे| कानपुर देहात थाना बिल्हौर के ग्राम जगतपुर निवासी रिश्तेदार राजा शुक्ला अपनी बाइक पर बिठाकर ले जा रहा था|
कोतवाली फतेहगढ़ के ग्राम निनौआ के निकट बाइक की साइकिल सवारों से जोरदार भिडंत हुई| अन्य घायलों में याकूतगंज निवासी रत्नेश पुत्र बाबूराम बाथम तथा छविनाथ लोधी पुत्र जगदीश साइकिल से गाँव जा रहे थे| राजा की हालत गंभीर है|