Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeLUCKNOWअनुशासित एवं कर्तव्यनिष्ठ कार्मिकों को पुलिस झंडा दिवस की बधाई:सीएम योगी

अनुशासित एवं कर्तव्यनिष्ठ कार्मिकों को पुलिस झंडा दिवस की बधाई:सीएम योगी

लखनऊ: प्रदेश के सभी ज‍िलों में आज थानों,चौकियों व सभी पुल‍िस कार्यालयों में पुलिस झंडा दिवस धूमधाम से मनाया गया। पुलिस झंडा दिवस के अवसर पर डीजीपी डीएस चौहान ने मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ फ्लैग पिन लगाया और सीएम योगी को प्रतीक च‍िन्‍ह भी सौंपा।

सीएम योगी ने ट्वीट कर प्रदेश की पुल‍िस को ‘पुलिस झंडा दिवस’ की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा क‍ि उत्तर प्रदेश पुलिस के समस्त अनुशासित एवं कर्तव्यनिष्ठ कार्मिकों को ‘पुलिस झंडा दिवस’ की हार्दिक बधाई! समर्पण, संवेदनशीलता और सेवा की प्रतीक यूपी पुल‍िस पर हमें गर्व है। जय हिंद!

प्रत‍िवर्ष 23 नवंबर को यूपी में पुल‍िस झंडा द‍िवस मनाया जाता है। यूपी पुलिस पूरे भारतवर्ष का प्रथम राज्य पुलिस बल है। जिसे उसके अप्रतिम योगदान के फलस्वरूप 23 नवम्बर, 1952 को भारत के प्रथम प्रधानमंत्री द्वारा पुलिस ध्वज प्रदान किया गया है । वही 23 नवंबर 1952 को भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरू ने उत्तर प्रदेश पुलिस को पुलिस कलर व ध्वज प्रदान किया था। ध्वज का आकार चार फीट लंबा व तीन फीट चौड़ा,ध्वज में दो रंग है। इसमें ऊपर लाल रंग व नीचे नीला रंग है। इसी दिन पीएसी बल को भी ध्वज प्रदान किया गया था। उत्तर प्रदेश पुलिस के इतिहास में 23 नवंबर का दिन विशेष महत्व रखता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments