Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeUncategorizedएबीआरसी चयन: पर्चा आउट परीक्षा स्थगित

एबीआरसी चयन: पर्चा आउट परीक्षा स्थगित

फर्रुखाबाद: बेसिक शिक्षा के ब्लॉक स्तरीय संसाधन केन्द्रों के लिए सह समन्वयकों के चयन के लिए बुधवार को रखा कॉलेज फतेहगढ़ में प्रस्तावित चयन परीक्षा का प्रश्न पत्र आउट हो जाने के कारण परीक्षा स्थगित कर दी गयी| जिलाधिकारी रिग्जिन सैम्फेल ने अपर एसडीएम रवींद्र कुमार को चयन परिक्षा का पर्यवेक्षक बना दिया है है।

बुधवार सुबह से ही पेपर आउट होने की अफवाह उड़ गई। जेएनआई के हाथ लगे ऐसे एक प्रश्न पत्र के बारे में एक अभ्यर्थी ने बताया कि पर्चे पांच-पांच सौ रुपये में बीके हैं| इस बीच अपर उपजिलाधिकारी रवींद्रकुमार ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से परीक्षा की तैयारी व व्यवस्था के संबंध में जानकारी की तो उन्हें कई खामियां मिलीं। इस पर उन्होंने परीक्षा स्थगित करने के आदेश दिये। उनहोंने पेपर आउट होने के बारे में भी जांच पड़ताल की। श्री वर्मा ने बताया कि अब वह स्वयं प्रश्नपत्र बनवायेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments