Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSडीसीएम भीषण आग लगनें से हुई राख

डीसीएम भीषण आग लगनें से हुई राख

फर्रुखाबाद:(नवाबगंज संवाददाता) बीती रात कानपुर जा रही डीसीएम में फर्रुखाबाद-नवाबगंज मार्ग पर अचानक आग लग गयी| देखते ही देखते डीसीएम की आग कई किलोमीटर दूर से नजर आनें लगी| मौके पर पंहुची दमकल नें आग पर काबू पाया| लेकिन तब तक डीसीएम जलकर राख हो गयी थी|
थाना क्षेत्र के फर्रुखाबाद-नवाबगंज मार्ग पर एक डीसीएम वारदाना लेकर रुंडकी से कानपुर जा रही थी| अचानक ग्राम बेग के निकट चालक को डीसीएम में आग लगनें की जानकारी हुई| जिस पर डीसीएम चालक चालक बदन सिंह नें कूदकर अपनी तो जान बचा ली लेकिन डीसीएम में लदे वारदानें नें आग में घी का कार्य किया| आग की पलटे तकरीबन 30 फीट ऊपर तक उठ रही थी| मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गयी| सूचना पर लगभग आधे घंटे बाद दमकल भी आ गयी| दमकल नें कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया| लेकिन डीसीएम में लदा पूरा वारदाना जल गया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments