Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSगुरुवार से नीब करोरी स्टेशन पर रुकेगी कालिंद्री

गुरुवार से नीब करोरी स्टेशन पर रुकेगी कालिंद्री

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) सांसद मुकेश राजपूत के प्रयास के चलते अब दिल्ली आनें और जानें के दौरान कालिंद्री मोहम्मदाबाद के नीबकरोरी में भी रुकेगी| जिसको रेल मंत्रालय से हरी झंडी मिल गयी है|
सांसद मुकेश राजपूत गुरुवार रात 8 बजे नीवकरोरी स्टेशन पर कालिंद्री को हरी झंडी दिखाकर दिल्ली के लिये रवाना करेंगे| स्टेशन पर टिकट की असुबिधा भी अब उपलब्ध होगी| अब दिल्ली आनें -जानें के लिए मोहम्मदाबाद, संकिसा व अलीगंज के लोगों को इसका लाभ मिलेगा| सांसद के निजी सहायक अनूप मिश्रा नें बताया कि गुरुवार को सांसद ट्रेन को हरी झड़ी दिखाकर रवाना करेंगे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments