Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSप्रतिबंधित मंझे से कटी जरदोजी कारीगर की गर्दन

प्रतिबंधित मंझे से कटी जरदोजी कारीगर की गर्दन

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) लाख प्रयास के बाद नगर में प्रतिबंधित मंझे की बिक्री पर नकेल नही लगायी जा सकी| जिसके चलते एक युवक की गर्दन फिर कट गयी| जिससे युवक को गंभीर हालत में निजी नर्सिग होम में भर्ती किया गया है|
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला खटकपुरा निवासी 25 वर्षीय आदिल पुत्र बकर जयपुर में जरदोजी कारीगर है| कुछ दिन पूर्व ही वह अपने दोस्त की शादी में शामिल होनें आया था| बुधवार को वह बाइक से बाजार जा रहा था उसी समय लिंजीगंज आछियाबाग निकट अचानक प्रतिबंधित मंझे से आदिल की गर्दन कट गयी| जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया| सूचना पर पंहुचे परिजनों नें उसे नाला मछरटटा स्थित एक निजी नर्सिग होम में भर्ती कराया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments