Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSफांसी पर झूलता मिला युवक का शव, हत्या का आरोप

फांसी पर झूलता मिला युवक का शव, हत्या का आरोप

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) बुधवार सुबह युवक का शव फांसी के फंदे पर झूलता मिला| परिजनों नें मौके पर आकर हत्या का आरोप लगाया| परिजनों नें प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या किये जानें का आरोप लगाया है| पुलिस नें तहरीर मिलने पर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया|
थाना मऊदरवाजा के ग्राम बिलाबलपुर निवासी सियोबाबू पुत्र बालक राम नें पुलिस को तहरीर दी| जिसमे आरोप लगाया कि उसके 19 वर्षीय छोटे भाई रामखेलावन का प्रेम प्रसंग गाँव की ही एक युवती से दो वर्षों से चल रहा था| बीती 15 व 16 अक्टूबर की रात 1 बजे रामखेलावन अपनी प्रेमिका के बुलाने पर उसके घर मिलने चला गया| प्रेमिका के पिता नें दोनों को मिलते हुए देख लिया| जिससे प्रेमिका के पिता व भाईयों नें मिलकर हत्या कर पकरिया के पेड़ पर फंदे पर लटका दिया| मृतक की माँ रामदुलारी नें भी पुत्र की हत्या किये जानें का आरोप लगाया |
सूचना मिलने पर सीओ सिटी प्रदीप कुमार, थानाध्यक्ष आमोद कुमार व फिल्ड यूनिट आदि फोर्स के साथ मौके पर आ गये और जाँच की| पुलिस नें शव को पोस्टमार्टम के भेजा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments