२ हजार कर्जे के हो गए २४ हजार
फर्रुखाबाद: सूदखोर के आतंक के कारण पीड़ित व्यापारी लालाराम कुशवाह उर्फ़ राजेन्द्र ने फांसी लगाकर जान दे दी|
नगर के मोहल्ला बूरा वाली गली निवासी लालराम की घूमना बाजार के तिराहे पर कचौड़ी की दुकान थी| उन्होंने पड़ोसी मोहल्ले के सूदखोर से २ हजार रुपये कर्ज में लिए थे| ४ हजार वापस कर दिए इसके बावजूद सूदखोर ने २० हजार रुपये न मिलने पर २७ अप्रैल को लालाराम की दुकान पर ही जमकर पिटाई कर दी थी| पत्नी शिवरानी व पुत्री ने जब लालाराम को बचाने का प्रयास किया तो उनके साथ भी बदसलूकी की गयी|
शिकायत करने पर पुलिस ने सूदखोर के दवाव में लालाराम की रिपोर्ट दर्ज नहीं की| आयेदिन सूदखोर की धमकियों से परेशान होकर लालाराम पड़ोसी जिला शाहजहांपुर थाना अल्लागंज के ग्राम मंझा की मडैया ससुराल चला गया| कर्ज न दे पाने तथा अपमानित हो जाने के कारण उसने आज फांसी लगाकर जान दे दी|