फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) मंगलवार को आइसेक्ट के अधिकृत प्रशिक्षण केन्द्र एशियन कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट में चल रहे कोविड फ्रंटलाइन वर्कर के सफल छात्रों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। कोविड जैसी महामारी से लोगों की मदद के लिए सरकार ने कई हेल्थ केयर कोर्स की शुरुआत की जिसमें से एडवांस केयर सपोर्ट के पोस्ट में 20 छात्रों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया एवं आज उन छात्रों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
कोर्स की सफलतापूर्वक पूर्ण करने के बाद सभी छात्रों ने 90 दिन की ऑन जॉब ट्रेनिंग हॉस्पिटल के माध्यम से प्रदान की गयी। सभी छात्रों को लगभग ₹12000 की स्टाइपेंट सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी। इस अवसर पर संस्था के निदेशक सुरेन्द्र पाण्डेय एवं आकांक्षा सक्सेना ने सभी सफल छात्रों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। अखिल कश्यप, शिखा शाक्य, नंदिनी, अंकुर पाठक, रीमा, दिव्यांशी, प्रभा, शगुन, अनीशा, मीनू, अनुष्का आदि को प्रमाण पत्र वितरित किये गए। इस दौरान सोनम शुक्ला, अंशुल कश्यप, स्नेहा श्रीवास्तव, करुणेश कुमार आदि उपस्थित रहे।
कोविड फ्रंटलाइन वर्कर के सफल छात्रों को सौपे प्रमाण पत्र
RELATED ARTICLES