फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) बीते दिन मजदूरी करनें गयी महिला की बाइक की टक्कर हो गयी थी| महिला की बीती रात मौत हो गयी|
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खिमसेपुर निवासी 50 वर्षीय दुलारी देवी पत्नी ध्रुव कुमार मजदूरी का कार्य करती थी| बीते रविवार को दुलारी मजदूरी करनें के लिये लगभग 7 बजे अलाबलपुर गयी थी| वह बीते दोपहर लगभग 2 बजे इटावा बरेली हाई-वे को पार कर रहीं थी| उसी दौरान मोहम्मदाबाद की तरफ से आये बाइक सबार नें जोरदार टक्कर मार दी| जिससे दुलारी गंभीर रूप से घायल हो गयी| एम्बुलेंस से परिजन उसे लेकर 108 पंहुचे| दुलारी के पुत्र अजीत नें बताया कि सीएचसी में कोई चिकित्सक नही मिला तो दुलारी को लेकर घर पर आ गये| बीती रात दुलारी नें दम तोड़ दिया| कोतवाल अनिल कुमार चौबे नें बताया कि मुकदमा दर्ज किया गया है| बाइक चालक की तलाश की जा रही है|
मजदूरी करनें गयी महिला की बाइक की टक्कर से मौत
RELATED ARTICLES