Sunday, January 12, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSभारतीय पाढ़शाला से लाखों के कम्प्यूटर व टेबलेट गायब

भारतीय पाढ़शाला से लाखों के कम्प्यूटर व टेबलेट गायब

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) बीते लगभग चार माह पूर्व ही शुरू हुए शहर ने लोहाई रोड़ स्थित कम्प्यूटर लैब से लाखों रूपये कीमत के लगभग डेढ़ दर्जन कम्प्यूटर आदि के साथ अन्य सामान चोरी कर लिया गया| सुबह सूचना पर पंहुची पुलिस जाँच कर रही है|
दरअसल बीते 3 अगस्त 2022 को ही कालेज के दूसरी मंजिल पर कमरा नम्बर 44 में कम्प्यूटर लैब शुरू हुई थी| लैब कबीर एक्सीलेंस ऑफ अमेरिकन एनजीओ के द्वारा संचालित थी| बीती शाम लगभग 6 बजे लैब को बंद कर शिक्षिक बजरिया निवासी योगेश कुमार व जसमई निवासी राजीव कुमार घर चले गये| सुबह जब राजीव और योगेश नें आकर ताला खोलनें पंहुचे तो देखा की ऊपर जानें के लिये जीने का ताला लगा है और लैब का ताला टूटा पड़ा है| उसमे से 15 कम्प्यूटर सेट, 5 टेबलेट, 1 एक्सेस बोर्ड, टूल किट आदि गायब था| सूचना पर कोतवाल विनोद कुमार शुक्ला, नखास चौकी इंचार्ज विद्या सागर तिवारी व फिल्ड यूनिट की टीम मौके पर आ गयी| व्यापारी नेता रोहित गोयल व सरल दुबे भी पंहुचे| शहर कोतवाल विनोद कुमार शुक्ला नें बताया कि जाँच की जा रही है| तहरीर आनें पर मुकदमा दर्ज किया जायेगा|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments