फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) भूमि विवाद में जमकर तमंचे लहराये गये| पुलिस नें ग्रामीणों की मदद से दो को तमंचा सहित रंगे हाथ दबोच लिया| पुलिस नें कुल दोनों पक्षों के 30 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी पंजीकृत की है|
थाना मऊदरवाजा के दारोगा सुरेश कुमार चाहर नें मुकेश पुत्र कल्लू, पेशकार पुत्र दीवान, पूर्व प्रधान कनौजी लाल, उदयवीर पुत्र पुत्तुलाल, मुरारी पुत्र हरीराम, अनूप पुत्र रामवीर, सत्यपाल पुत्र कल्लू, वीरेलाल पुत्र रामबहादुर, महावीर पुत्र कालीचरन, शोभाराम पुत्र कालीचरन, लंकुश पुत्र कमले निवासी ऊगरपुर मऊदरवाजा, प्रधान सुधीर कुमार पुत्र राममहेश वर्मा, संजू पुत्र रामभजन, जय सिंह पुत्र रामभजन, रामवीर, लंकुश व तकवीर पुत्र आशाराम, विमलेश पुत्र राजकुमार वर्मा, सर्वेश पुत्र रामविलास वर्मा, फूल सिंह पुत्र मवई लाल, रामसागर, रामभजन पुत्र लक्ष्मण राजपूत, मिजाजी पुत्र लक्ष्मण राजपूत, रामचरन पुत्र लक्ष्मण, विनोद पुत्र बादशाह, रामवीर पुत्र आशाराम, आशाराम पुत्र ज्वाला निवासी कायस्थ मऊदरवाजा, ब्रह्मदत्त पुत्र रामरतन वर्मा, प्रताप पुत्र रामबहादुर वर्मा, रामबहादुर पुत्र सिकदार निवासी ऊगरपुर के खिलाफ 147, 148, 149, 323, 504, 506, 25 आर्म्स एक्ट आदि धाराओं के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है| घटना के पीछे प्रधान सुधीर कुमार व पूर्व प्रधान कनौजीलाल के बीच भूमि विवाद बताया जा रहा है| जिसकेचलते विवाद हुआ| विवाद के दौरान तमंचे भी लहराये गये| तमंचे सहित आरोपी मुकेश व पेशकार को पुलिस नें गिरफ्तार कर लिया है| जाँच दारोगा इंद्रजीत सिंह को दी गयी है|
भूमि विवाद में तमंचे पर डिस्को, प्रधान सहित 30 पर एफआईआर, दो गिरफ्तार
RELATED ARTICLES