नगर परिक्रमा: वार्ड 24: 1 करोड़ रुपये से विकास का दावा

EDITORIALS

फर्रुखाबाद: वित्त वर्ष 2008-09 पास हुए स्टीमेट का टेंडर आज तक नहीं हुआ है| पिछले 20 वर्षों में नगर पालिका में कई चेयरमेन आये और गए मगर किसी ने भी गढ़ी अशरफअली के निवासियों की फ़रियाद नहीं सुनी|

वार्ड संख्या: 24, वार्ड सभासद- रमेश चन्द्र बाथम

मोहल्ले: बढ़ाखेल, शेखइनायतअली, चोवदारान, हतामिंडूखां, भावटोला, मेमरान, तकियानशरत शाह, गढ़ी अशरफअली आदि|

गढ़ी अशरफअली निवासी विश्वनाथ तिवारी, गीता, रोहित, मीनू अवस्थी, रामदत्त अवस्थी, रेखा आदि ने बताया कि मोहल्ले में नाले की बहुत बड़ी समस्या है| बरसात में नाले का पानी पूरी सड़क पर भर जाता है, जिस वजह से घर से निकलने तक का रास्ता नहीं रह जाता है|

मोहल्ले वासियों ने बताया कि हम लोगों ने कई बार नगर पालिका चेयरमेन, डीएम व एडीएम को प्रार्थना पत्र देकर इस नाले को पक्का करवाने की फ़रियाद की है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई| मोहल्ले वासी चुटकी लेते हुए कहते है कि चुनाव में नेता वोट मांगने आयेंगे तो ऐसा लगेगा की ये अभी सब कुछ करवा देंगे लेकिन बाद में काम के लिए मिलने जाओ तो पहचानते नहीं|

गढ़ी अशरफअली के ही निवासी अभिनव सक्सेना, संदीप सक्सेना, रूपेश, दीपू, व अवकाश प्राप्त भारतीय स्टेट बैंक के मैनेजर सुभास चन्द्र सक्सेना ने बताया कि हम लोग यहां पिछले 20 वर्षों से निवास कर रहे हैं लेकिन यहां पर नगर पालिका ने एक भी विकास कार्य नहीं करवाया| कई बार नाले व सड़क की की समस्या को लेकर नगर पालिका में शिकायत की है लेकिन उस पर कोई कार्यवाही नही हुई| इन लोगों ने बताया कि 2008 की बोर्ड मीटिंग में हमारी सड़क का स्टीमेट पास हो गया था जिसकी कार्यवाही बोर्ड रजिस्टर में दर्ज है लेकिन उसका टेंडर आज तक नहीं हो सका है|

मोहल्ला मेमरान के निवासी भी नाले की समस्या से परेशान हैं नाला कच्चा होने से मोहल्ले में कीचड भरा रहता है जिससे मच्छर व बीमारियां बहुत अधिक फैल रही हैं| मोहल्ला निवासी अनुज चौहान, अमर पाल सिंह, हरनाथ सिंह, राकेश सिंह आदि ने बताया कि मोहल्ले में नाले को लेकर विवाद है लेकिन विवाद के समाधान के लिए नगर पालिका ने कोई प्रयास नहीं किया है बल्कि इस विवाद के नाम पर मजबूरी दिखाकर अपना वाचाव कर रही है| इन लोगों ने कहा कि हमारी गली भी नगर पालिका ने नहीं वनवाई है जिसको लेकर हम लोग कई बार प्रार्थना पत्र नगर पालिका चेयरमेन को दे चुके हैं जिस खाना पूरी के लिए गली कि नाप तो कई बार हो चुकी है लेकिन असल काम आज दिन तक शुरू नहीं हुआ है|

सभासद का दावा-
वार्ड सभासद रमेश चन्द्र बाथम ने बताया कि मोहल्ले में 85 लाख रूपये के विकास कार्य करवाए गए हैं और 30 लाख रुपये के विकास कार्य अभी प्रस्तावित हैं| 70 सोडियम लाइटें व 6 हैण्डपम्प भी वार्ड में लगवाये हैं| महामाया आर्थिक गरीब मदद योजना के अंतर्गत 125 लोगों की पेंशन व 200 विधवा पेंशन तथा 12 वीपीएल कार्ड भी वनवाये है|