फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) शनिवार को शहर में गुरुनानक देव जी के 553वें प्रकाशोत्सव पर नगर कीर्तन निकला गया| जिसमे गुरु ग्रन्थ साहिब की पालकी के आगे पंच प्यारे हर किसी को अपनी तरफ आकर्षित कर रहे थे|
फतेहगढ़ के कर्नलगंज गुरुद्वारे से नगर कीर्तन शुरू हुआ| इसके बाद फतेहगढ़ चौराहा, हाथीखाना, एलआईसी तिराहा, कोतवाली रोड से होता हुआ नगर कीर्तन फतेहगढ़ के एक गेस्ट हाउस के पास पहुंचा। अमृतसर से आई गदका पार्टी ने हैरतंगेज करतब दिखाये| पंच प्यारे, गुरुग्रंथ साहिब की फूलों से सजी पालकी के आगे चलती रही| फतेहगढ़, फर्रुखाबाद की संगत ने मिलकर गुरुनानक देव जी के सबद कीर्तन का गायन किया कीर्तन में गुरुद्वारा कमेटी में अध्यक्ष सूर्यप्रताप सिंह, टीटू सलूजा, केके सिंह, रोमी, अरविंदर सिंह, सतनाम सिंह, पिंकी, गुरमीत कौर, दिलप्रीत कौर, रनबीर सिंह बख्शी,अरविंदर कौर आदि रहे| शहर में भी निकली शोभायात्रा पर जगह-जगह पुष्प वर्षा की गयी|