Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSझोपड़ी में अचानक आग लगने से गृहस्थी खाक

झोपड़ी में अचानक आग लगने से गृहस्थी खाक

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) ग्रामीण की झोपड़ी में अचानक आग लगनें से उसकी गृहस्थी देखते ही देखते खाक हो गयी| ग्रामीणों नें कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया|
थाना क्षेत्र के ग्राम आसमपुर तिरफा में शनिवार अचान ग्रामीण जगदीश की झोपड़ी में आग लग गयी| देखते ही देखते जगदीश का झोपड़ी में रखे रजाई-गद्दे, दो चारपाई, 50 किलो गेंहू व अन्य कपड़े व सामान भस्म हो गया| आग लगनें से भगदड़ मच गयी| ग्रामीणों नें आनन-फानन में पम्पिंग सेट से आग पर काबू पाया| सूचना मिलने पर क्षेत्रीय लेखपाल धर्मेन्द्र त्रिपाठी मौके पर पंहुचे और आग से क्षति का आंकलन किया| झोपड़ी मालिक जगदीश की कुछ दिनों पहले मौत हो चुकी है| उनकी पत्नी रामदेवी वर्तमान में रह रही है|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments